Hindi, asked by jhdjdhdun3567, 1 year ago

बिना विचार घटना और पात्रों के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है? यशपाल के इस विचार से आप कहां तक सहमत हैं?

Answers

Answered by MemonMahin07
696

अपने इस विचार के द्वारा यशपाल ने नई कहानी के दौर के लेखकों पर व्यंग किया है।

बिना विचार, घटना और पात्रों के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है, यह बात तो सत्य है परन्तु उस कहानी में वह प्रभाव नहीं होगा, जो घटनाओं और पात्रों पर आधारित विचारपूर्ण कहानियों में होता है। उस कहानी का पाठक वैसा ही महसूस करेगा जैसे खीरे को खाए बिना उसे सूँघकर ही छोड़ दिया जाए। इस प्रकार उस कहानी में कल्पना तत्व की ही प्रधानता रहेगी, उसमे यथार्थ का पट नहीं होगा। कोई घटना या कथावस्तु कहानी में वास्तविकता प्रदान करने के साथ-साथ उसे आगे भी बढ़ाता है। इसीलिए यह दोनों एक अच्छे कहानी के लिए आवश्यक होता है।

Answered by manishajha93
574

इस विचार से मैं सहमत हूं क्योंकि बिना किसी बिना किसी घटना और पात्र के कोई भी कहानी नहीं लिखी जा सकती क्योंकि हर कहानी के पीछे एक घटना होती है और हर कहानी में कोई ना कोई पात्र होता है बिना किसी घटना और पात्र के तो कोई कहानी संभव ही नहीं है


krishh2001: hiiiiii...
happy932: hiii
manishajha93: hiii
Similar questions