बाज़ार फर्मों की संख्या स्थिर होने पर तथा निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन की स्थिति में, माँग वक्र के स्थानांतरण का संतुलन पर प्रभाव की तुलना कीजिए।
Answers
Explanation:
value increase hogi aur demand kam ho jayegi
बाज़ार फर्मों की संख्या स्थिर होने पर तथा निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन की स्थिति में, माँग वक्र के स्थानांतरण का संतुलन पर प्रभाव की तुलना कीजिए।
यदि फर्मों की संख्या स्थिर है तो मांग वक्र के दाइ और खिसकने मांग में वृद्धि में संतुलन मात्रा तथा संतुलन कीमत दोनों बढ़ेंगे और मांग वक्र के बाई और खिसकने मांग में कमी से संतुलन कीमत दोनों कम होंगे|
यदि फर्मों के लिए निबार्ध प्रवेश तथा बहिगर्मन की अनुमति है तो P= न्यूनतम और ओसत लागत पर स्थिर रहेगा इस कीमत पर कोई भी फर्म कितनी भी मात्रा की पूर्ति कर सकती है, परंतु कीमत को परिवर्तित नहीं कर सकती | अत: ऐसे में मांग बढ़ने से संतुलन मात्रा बढ़ेगी , संतुलन कीमत समान रहेगी तथा मांग कम होने से संतुलन मात्रा कं होगी , संतुलन समान रहेगी|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16118255
जब उत्पादन में प्रयुक्त आगतों की कीमतों में परिवर्तन होता है तो किसी वस्तु की संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार परिवर्तित होती है?