Economy, asked by satyagowthams2770, 11 months ago

संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार प्रभावित होते हैं जब-
(a) माँग तथा पूर्ति वक्र दोनों, समान दिशा में शिफ्ट होते हैं?
(b) माँग तथा पूर्ति वक्र विपरीत दिशा में शिफ्ट होते हैं?

Answers

Answered by prashantkumarsharma6
0

Answer:

answer b. mang tatha purti wakra vipreet disha ke shift hote hai

Answered by bhatiamona
2

संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार प्रभावित होते हैं जब-

(a) माँग तथा पूर्ति वक्र दोनों, समान दिशा में शिफ्ट होते हैं?

(b) माँग तथा पूर्ति वक्र विपरीत दिशा में शिफ्ट होते हैं?

(a) माँग तथा पूर्ति वक्र दोनों, समान दिशा में शिफ्ट होते हैं?

जब दोनों में वृद्धि हो तो तीन स्थितियां संभव है|  

जब दोनों में वृद्धि तथा पूर्ति में वृद्धि बराबर होती है, इस स्थिति में मांग ने वृद्धि तथा पूर्ति में वृद्धि का प्रभाव एक दूसरे को समाप्त कर देते हैं तथा संतुलत कीमत जितनी थी , उतनी ही रहती है , परंतु संतुलन मात्रा अधिक हूँ जाती है|

जब मांग में वृद्धि पूर्ति में वृद्धि से अधिक हो इस स्थिति में मांग में वृद्धि का प्रभाव पूर्ति में वृद्धि के प्रभाव से अधिक होता है| इस स्थिति में संतुलन कीमत तथा संतुलन मात्रा पहले की तुलना में बढ़ जाते है|

जब मांग में वृद्धि पूर्ति से कम हो- इस स्थिति में मांग वृद्धि का प्रभाव पूर्ति में वृद्धि के प्रभाव से कम होता है अत: इस स्थिति में संतुलन कीमत तथा संतुलन मात्रा पहले की तुलना में बढ़ जाती है|

(b) माँग तथा पूर्ति वक्र विपरीत दिशा में शिफ्ट होते हैं?

C जब मांग और पूर्ति दोनों में एक साथ कमी हो तो तीन स्थितियां संभव है|

जब मांग में कमी पूर्ति में कमी के बराबर हो इस स्थिति में मांग में कमी तथा पूर्ति में कमी का प्रभाव एक दूसरे को खत्म देता है| इस स्थिति में संतुलन कीमत जितनी थी उतनी ही रहती है परंतु संतुलन मात्रा पहले से अधिक हो जाती है|

जब मांग में कमी पूर्ति में कमी से अधिक होती है , इस स्थिति में मांग में कमी का प्रभाव पूर्ति में कमी के प्रभाव से अधिक होता है| अत: इस स्थिति में संतुलन कीमत तथा संतुलन मात्रा दोनों पहले से कम हो जाते है |

जब मांग में कमी पूर्ति में कमी से कम होती है – इस स्थिति से मांग में कमी का प्रभाव पूर्ति में कमी के प्रभाव से कम होता है| अत: इस स्थिति में संतुलन कीमत से बढ़ जाती है जबकि संतुलन मात्रा पहले से कम होती है|

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16118259

माँग तथा पूर्ति वक्र दोनों के दायीं ओर शिफ्ट का, संतुलन कीमत तथा मात्रा पर प्रभाव को एक आरेख द्वारा समझाइए।

Similar questions