वस्तु बाज़ार में तथा श्रम बाज़ार में माँग तथा पूर्ति वक्र किस प्रकार भिन्न होते हैं?
Answers
Answer:
ग्राफ एक सही-D1 से मांग में कीमत में वृद्धि और फलस्वरूप मात्रा की आपूर्ति वक्र (एस) पर एक नया बाजार
वस्तु बाज़ार में तथा श्रम बाज़ार में माँग तथा पूर्ति वक्र
वस्तु बाज़ार में तथा श्रम बाज़ार में दोनों में इष्टतम मात्रा का निर्धारण पूर्ति और मांग शक्तियों द्वारा ही होता है| परंतु श्रम बाज़ार में श्रम की पूर्ति करने वाले परिवार क्षेत्रक है श्रम की मांग फर्मों से आती है, कब की वस्तुओं के बाज़ार में वस्तुओं की मांग करने वाले परिवार क्षेत्रक है और श्रम की मांग फर्मों से आती है|
मज़दूरी दरें तथा इष्टतम मात्रा का निर्धारण श्रम के लिए मांग और पूर्ति वक्रों के प्रतिच्छेदन बिन्दु पर होता है , जहाँ श्रम की मांग और पूर्ति संतुलन में हो| इसी प्रकार वस्तुओं की कीमतों तथा इष्टतम मात्रा का निर्धारण भी पूर्ति वर्कों के प्रतिच्छेदन बिन्दु पर होता है जहाँ वस्तु की मांग और पूर्ति बराबर हो|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16118257
संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार प्रभावित होते हैं जब-
(a) माँग तथा पूर्ति वक्र दोनों, समान दिशा में शिफ्ट होते हैं?
(b) माँग तथा पूर्ति वक्र विपरीत दिशा में शिफ्ट होते हैं?