बैराज से क्या तात्पर्य है?
Answers
Answered by
1
Explanation:
Happy to help you
Attachments:
Answered by
5
बैराज से तात्पर्य है.. कि नदी के प्रवाहित होने के मार्ग में उसके प्रवाह की दिशा को परिवर्तित करते हुए उसके पानी को नहर प्रणाली विकसित करने के लिए उपयोग करने के लिए बनाया गया तटबंध बैराज कहलाता है। बैराज एक विशेष प्रकार का बांध होता है जिसमें बड़े-बड़े द्वारों की एक श्रंखला होती है। इन द्वारों को आवश्यकता के अनुसार बंद किया जा सकता है या खोला जा सकता है। इससे इन द्वारों की सहायता से नदी के जल के बहाव की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है तथा जल के बहाव की दिशा को नहरों की ओर मोड़कर पानी के प्रवाह को नहरों के माध्यम से दूसरी जगह पहुँचाया जाता है।
Similar questions