Hindi, asked by anirudhchhatwa5041, 8 months ago

बेरोजगारी की समस्या पर अनुच्छेद
• समस्या से हानियाँ
• कारण
• उपाय

Please fast................ Please

Answers

Answered by panditbhavnagautam
5

Answer:

आज बेरोजगारी की समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी है । हमारे देश में बेरोजगारी की इस भीषण समस्या के अनेक कारण हैं । उन कारणों में लॉर्ड मैकॉले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति, जनसंख्या की अतिशय वृद्धि, बड़े-बड़े उद्योगों की स्थापना के कारण कुटीर उद्योगों का ह्रास आदि प्रमुख हैं ।

I HOPE IT WILL HELP YOU MUCH PLEASE MARK AS BRAINLIEST

Answered by pragati2585
3

उत्तर ...

बेरोजगारी किसी भी देश के विकास में प्रमुख बाधाओं में से एक है। भारत में बेरोजगारी एक गंभीर मुद्दा है। शिक्षा का अभाव, रोजगार के अवसरों की कमी और प्रदर्शन संबंधी समस्याएं कुछ ऐसे कारक हैं जो बेरोज़गारी का कारण बनती हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए भारत सरकार को प्रभावी कदम उठाने की ज़रूरत है। विकासशील देशों के सामने आने वाली मुख्य समस्याओं में से एक बेरोजगारी है। यह केवल देश के आर्थिक विकास में खड़ी प्रमुख बाधाओं में से ही एक नहीं बल्कि व्यक्तिगत और पूरे समाज पर भी एक साथ कई तरह के नकारात्मक प्रभाव डालती है।

धन्यवाद।

आशा है कि यह आपकी मदद करे।

Similar questions