बारिश, झरने, इंद्रधनुष, बादल, कोयल, पानी, पक्षी, सूरज, हरियाली, फूल, फल आदि या कोई भी प्रवृति विषयक शब्द का प्रयोग करते हुए एक कविता लिखने का प्रयास कीजिए । Please someone help me please.....
Answers
Answered by
154
सूरज चमका
सुबह-सुबह है सूरज चमका
सोने के सिक्के-सा दमका
अंधकार को दूर भगाता
दुनिया में प्रकाश फैलाता
गागर में सागर को भरकर
पृथ्वी की फिर प्यास बुझाता
पूरब से किरणें दमकाता
मंद-मंद है यह मुसकाता
छू कर एक-एक पेड़ और पौधा
कोंपल से यह फूल बनाता
इसे देख पशु-पक्षी जागें
सब अपने कामों पर भागें
भौंरें भी गुनगान सुनाएँ
फूल-फूल पर यह मंडराएँ
धरती से हैं बीज फूटते
खिल जाती पुष्पों की क्यारी
नर-नारी भी ज़ोर-शोर से
करते हैं दिन की तैयारी
सुबह-सुबह है सूरज चमका
सोने के सिक्के-सा दमका
अंधकार को दूर भगाता
दुनिया में प्रकाश फैलाता
गागर में सागर को भरकर
पृथ्वी की फिर प्यास बुझाता
पूरब से किरणें दमकाता
मंद-मंद है यह मुसकाता
छू कर एक-एक पेड़ और पौधा
कोंपल से यह फूल बनाता
इसे देख पशु-पक्षी जागें
सब अपने कामों पर भागें
भौंरें भी गुनगान सुनाएँ
फूल-फूल पर यह मंडराएँ
धरती से हैं बीज फूटते
खिल जाती पुष्पों की क्यारी
नर-नारी भी ज़ोर-शोर से
करते हैं दिन की तैयारी
Answered by
106
बारिश आई
खुशियां लाई।
इन्द्रधनुष है बहुत निराली
हर तरफ लाती है हरियाली।
सूरज लगा चमकने
पक्षी लगे चहकने।
पक्षियों की मीठी आवाज
सुबह की करे नई आगाज।
Similar questions