बारिश से क्या-क्या नुकसान होते हैं 10 नुकसान बताइए
Answers
Explanation:
बारिश का पानी सूक्ष्म जीवाणुओं (microbes) के कारण दूषित हो जाता है जिसे पीने पर पेट में संक्रमण पैदा हो जाता है। इसलिए संभव हो तो बारिश का पानी पीने से बचना चाहिए।
बारिश के पानी में कई तरह के धातु (metal) और आर्सेनिक मिले होते हैं जो स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी हानिकारक होते हैं इसलिए बारिश के पानी से परहेज करना चाहिए।
यदि किसी व्यक्ति की त्वचा संवेदनशील (sensitive) है तो बारिश के पानी से उसे खुजली होने लगती है और चेहरे एवं शरीर पर दाने उभर आते हैं, इसलिए संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए बारिश का पानी नुकसानदायक (harmful) हो सकता है।
answer :- शुरू में हुई बारिश के बाद खेतों में धान की बुआई की थी लेकिन भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया। इसके बाद अधिक पानी गिरने के कारण खेत के मेड़ फूट गए और पूरी मिट्टी खेत में भर गई। इससे खेत पट गए और बोई गई फसल भी बर्बाद हो गई है। अब स्थिति यह है कि खेत में वर्तमान में बोआई नहीं की जा सकती।