Geography, asked by gk3165224gmailcom, 1 month ago

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूर्व से व्यापार का एकाधिकार चार्टर किसे प्राप्त किया था एसएससी क्वेश्चन​

Answers

Answered by pushpr351
1

Answer:

साल 1608 में विलियम हॉकिन्स ईस्ट इंडिया कंपनी के जहाज लेकर सूरत आया था। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना सूरत में 11 जनवरी 1613 को खोला था। - इसके लिए कंपनी ने मुगल बादशाह जहांगीर से इजाजत ली थी। इससे पहले कंपनी को जॉन कंपनी के नाम से भी जाना जाता था।

उन्होंने 31 दिसंबर 1600 को एक नई कंपनी की नींव डाली और महारानी से पूर्वी एशिया में व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त किया. इस कंपनी के कई नाम हैं, लेकिन इसे ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से जाना जाता है.

please mark me as Branillist answer!!!

Thanks for My answer All please

Similar questions