Hindi, asked by alishasrystial22, 9 months ago

ब्रिटिश काल में भारत की भू-राजस्व व्यवस्था का तुलनात्मक वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by RAthi21
5

hello!

____

Answer:-⤵

______

आरम्भ से ही कंपनी भू-राजस्व के रूप में अघिकतम राशि निर्धरित करना चाहती थी।

अतः आरम्भ में वारेन हेसिटंग्स के द्वारा फार्मिंग पद्धति की शुरुआत की गयी,

जिसके तहत भू-राजस्व की वसूली का अधिकार ठेके के रूप में दिया जाने लगा था।

इसका परिणाम यह निकला कि बंगाल में किसानों का शोषण हुआ तथा कृषि उत्पादन में हास् हुआ।

आगे कार्नवालिस के द्वारा एक नवीन प्रयोग स्थायी बंदोबस्त के रूप में किया गया।

इसके माध्यम से जमींदार मध्यस्थों को भूमि का स्वामी तथा स्वतंत्र किसानों को अधीनस्थ रैय्यतों के रूप में तब्दील कर दिया गया।

सबसे बढ़कर सरकार की राशि सदा के लिए निश्चित कर दी गयी तथा रैय्यतों को जमीदारों की कृपा पर छोड़ दिया गया।

राजस्व के अधिकतम निर्धारण ने ग्रामीण समुदाय को कई तरह से प्रभावित किया।

hope help u

Similar questions