ब्रिटिश लोगों के आगमन के पूर्व भारत में प्रचलित प्रमुख शिल्पों का नामोल्लेख कीजिए।
Answers
Answer:
वो सोलहवीं सदी का आख़िरी साल था. दुनिया के कुल उत्पादन का एक चौथाई माल भारत में तैयार होता था. इसी वजह से इस मुल्क को सोने की चिड़िया कहा जाता था. तब दिल्ली की तख़्त पर मुग़ल बादशाह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर की हुकूमत थी.
वो दुनिया के सबसे दौलतमंद बादशाहों में से एक थे. दूसरी तरफ़ उसी दौर में ब्रिटेन गृहयुद्ध से उबर रहा था. उसकी अर्थव्यवस्था खेतीबाड़ी पर निर्भर थी और दुनिया के कुल उत्पादन का महज तीन फ़ीसद माल वहां तैयार होता था.
ब्रिटेन में उस वक़्त महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम की हुकूमत थी. यूरोप की प्रमुख शक्तियाँ पुर्तगाल और स्पेन, व्यापार में ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुकी थीं. व्यापारियों के रूप में ब्रिटेन के समुद्री लुटेरे पुर्तगाल और स्पेन के व्यापारिक जहाज़ों को लूटकर ही संतुष्ट हो जाते थे.
उसी दौरान घुमंतू ब्रितानी व्यापारी राल्फ़ फ़िच को हिंद महासागर, मेसोपोटामिया, फ़ारस की खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया की व्यापारिक यात्राएँ करते हुए भारत की समृद्धि के बारे में पता चला.
Explanation:
Mark me brainliests
Answer:
a
mark me brainlist i also mark you