History, asked by Strangepeople, 2 months ago

ब्रिटिश साम्राज्य भारतीयों के सहयोग से ही चल रहा है यदि यह सहयोग वापस ले लिया जाए तो भारत से ब्रिटिश साम्राज्य समाप्त हो जाएगा। इस कथन ने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध किस प्रकार भारत में एक जन आंदोलन शुरू करने में मदद की।


❒ Try not to spam !!
❒ Explanation needed !!
❒ I'ill appretiate good responders!!​​

Answers

Answered by singhshailendra5243
4

Explanation:

ब्रिटिश साम्राज्य भारतीयों के सहयोग से ही चल रहा है यदि यह सहयोग वापस ले लिया जाए तो भारत से ब्रिटिश साम्राज्य समाप्त हो जाएगा। ' इस कथन ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध किस प्रकार भारत में एक जन आदोलन शुरू करने में मदद की।

I hope this will help you

Answered by itzsecretagent
10

\huge\underline\mathfrak\purple{Answer}

  • महात्मा गाँधी ने कहा था कि भारत में ब्रिटिश शासन भारतीयों के सहयोग से ही स्थापित हुआ था और यह शासन इसी सहयोग से चल पा रहा है।
  • अगर भारत के लोग अपना सहयोग वापस ले लें तो साल भर के भीतर ब्रीटिश शासन ढह जाएगा और स्वराज की स्थापना हो जाएगी।
  • गाँधीजी का सुझाव था कि असहयोग आदोंलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ना चाहिए ।
  • सबसे पहले लोगों को सरकार द्वारा दी गई पदवियाँ लौटा देनी चाहिए, और सरकारी नौकरियों, सेना, पुलिस, अदालतों, विद्यार्थी परिषदों, स्कूलों और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ।

महात्मा गाँधी ने महसूस किया कि अगर सरकार दमन का रास्ता अपनाती है तो व्यापक सविनय अवज्ञा अभियान भी शुरू किया जाए ।

Similar questions