Hindi, asked by Lovedeep2213, 4 months ago

ब्रिटिश शासन काल के दौरान कौन सी महामारी फैली थी​

Answers

Answered by riya3227
2

Answer:

बात 1878 की है। उन दिनों गुड़गांव में ब्रिटिश शासन था। यह ऐसा दौर था जब, लोगों के पास चिकित्सा व्यवस्था न के बराबर थी। यही वजह थी कि हल्की सी बीमारी भी भयानक रूप ले लेती थी। गुड़गांव को भी क्या पता था कि उस पर भारी आपदा आने वाली है। अचानक ऐसी महामारी फैली, जिससे जिला की बड़ी संख्या काल के गाल में समा गई। हालत इतनी खराब थी कि अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां तक नहीं मिल रही थीं।

पूरे-पूरे गांव आ गए थे महामारी की चपेट में

इस महामारी का एक मुख्य कारण उसी साल शुरू की गई आगरा कैनाल को माना गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्वाधिक मौतें इस कैनाल के पास के गांवों में हुई थीं। उस दौरान कई कस्बों और गांवों के एक हजार में से 950 लोग बुखार की चपेट में आ गए। इसकी वजह उस वर्ष हुई भारी बारिश भी रही। साल 1879 के अक्टूबर महीने में प्रति एक हजार की जनसंख्या पर 204 मौत दर्ज की गईं। फरूर्खनगर गांव तो लगभग खाली हो गया था। उस साल खरीफ की बंपर फसल हुई, लेकिन उसे काटकर घर लाने के लिए खेतों में काम करने लायक जवान पुरुष व औरतें नहीं मिल रहे थे। जमीदारों व किसानों ने आधी फसल मजदूरी देने का भी प्रस्ताव दिया, लेकिन सब बेअसल। ब्रिटिश रिकार्ड के मुताबिक, साल 1878 व 1879 में ही गुड़गांव की 5 तहसील पलवल, फिरोजपुर, नूंह, गुड़गांव व रेवाड़ी में कुल 103,543 लोगों की मौत हो गईं। इस महामारी से गुड़गांव तहसील की जनसंख्या 1,22,305 से गिरकर 1,16,780 और रेवाड़ी की 1,50,559 से घटकर 1,39,244 रह गई।

फिर जागी अंग्रेज सरकार, खोली डिस्पेंसरी

ऐसे हालात फिर न बने इसलिए ब्रिटिश सरकार ने बीसवीं सदी के आरंभ में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करानी शुरू की। साल 1901-02 में पूरे जिले में 9 सरकारी डिस्पेंसरी स्थापित कर दी गई थीं। इनमें चार रेवाड़ी, पलवल, होडल व फिरोजपुर झिरका की डिस्पेंसरी वहां की नगर पालिकाओं की ओर से संचालित की जाती थी। शेष 5 का संचालन डिस्ट्रिक्ट बोर्ड करता था। इन सभी 9 डिस्पेंसरियों का नियंत्रण सिविल सर्जन के हाथ था। फरवरी 1903 में रेवाड़ी में एसपीजी मिशन की ओर से महिला अस्पताल खोला गया लेकिन, 1908 में इस अस्पताल की इंचार्ज डॉक्टर की मौत के बाद इसे बंद कर दिया गया, जो 1910 के बाद ही चालू हो पाया।

(लेखक स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार हैं, सभी जानकारी 1910 के गजट के अनुसार)

Answered by mantashaansari
1

Explanation:

ब्रिटिश शासन काल के दौरान भुखमरी महामारी फैली थी

Similar questions