Hindi, asked by aaaaaa15, 1 year ago

बुरे वक्त में जो काम आए वही सच्चा दोस्त पर speech लिखिये

Answers

Answered by Anonymous
15

✨नमस्कार मित्र......!!
✨आपका उत्तर यह रहा⤵

☞ भाषण : ✴" सच्चा मित्र " ✴
_________________________

➡हम यहां इस शुभ अवसर पर इकट्ठा हुए हैं, इस अवसर पर मैं दोस्ती पर भाषण देना चाहता/चाहती हूं | सबसे पहले, यहां उपस्थित सभी महानुभावों, अध्यापकों और अध्यापिकाओं को मेरी सुबह की नमस्ते | एक दोस्त हम सब के लिए अनमोल तोहफा होता है | हमें हमेशा उसके महत्व को समझना चाहिए और बिना किसी गलतफहमी के अहमियत देनी चाहिए | मित्रता वह रिश्ता है जहां रक्त संबंध का कोई अस्तित्व नहीं होता | यह असीम रिश्ता है, जो हमेशा बिना किसी लेन-देन के नियम के चलता है |
सच्चा मित्र वही है, जो दुख में काम आता है | वह मित्र के बहुत छोटे से छोटे कष्ट को भी मेरु पर्वत के समान भारी मान कर उसकी सहायता करता है | मित्र सुख-दु:ख का साथी है | वह केवल दु:ख में ही नहीं सुख में भी खुशियां बांटता है | मित्र के होने से हमारे सुख के क्षण उल्लास से भर जाते हैं | कोई भी खुशी, पार्टी मित्रों के शामिल हुए बिना नहीं जमती | सच्चा मित्र हमारे लिए प्रेरणा देने वाला सहायक और मार्गदर्शन बनकर हमें जीवन की सही राह की ओर ले जाने वाला होता है | निराशा के क्षणों में सच्चा मित्र हमारी हिम्मत बढ़ाने वाला होता है | जब हम निरुत्साहित होते हैं तब वह हमारी हिम्मत बढ़ाता है | जब हम शिथिल होते हैं तब वह प्रेरणा देता है | जब हम विचलित होते हैं तब वह हमारा मार्गदर्शन करता है | सच्चा मित्र हमारे लिए शक्तिवर्धक औषधि है जब हम शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करते हैं | सच्चा मित्र हमें पथभ्रष्ट होने से बचाता है और सत्य की ओर ले जाता है | सचमुच सच्ची मित्रता एक वरदान है जो हर किसी को नहीं मिलती |

✨धन्यवाद.....!!
✨आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा⤴

@01GK......⭐
Attachments:
Answered by AdhyashaTy721
6
Mitra woh sarthi hai jo sukh dukh main hamesha saath de.....!!

Thank You
hope it helps u.....☺
Similar questions