Science, asked by MOHITBARAIYA, 3 months ago

ब्रायोफिलम में पत्तियों द्वारा प्रजनन किस प्रकार होता है hindi me​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ ब्रायोफिलम में पत्तियों द्वारा प्रजनन किस प्रकार होता है ?

✎... ब्रायोफिलम जिसे पत्थरचट्टा के नाम से भी जाना जाता है, में पत्तियों द्वारा प्रजनन होता है। ब्रायोफिलम में पत्ती के किनारे के गर्त में कलिकायें होती हैं। यह कलिकायें नए पौधों को जन्म दे सकती हैं। यदि यह पत्तियां गीली मिट्टी में गिर जाती हैं तो प्रत्येक कलिका से एक नए पौधे का जन्म हो सकता है।

ब्रायोफिलम जाति के पौधों की पत्तियां बड़ी-बड़ी और लंबी तथा अंडाकार होती हैं और यह कानों की तरह लटकती रहती हैं। इन पत्तियों के सिर्फ खाँचेदार होते हैं। हर खाते में लगातार विभाजित होती रहने वाली कोशिकाओं का समूह होता है। इन खातों में उपस्थित समसूत्री विभाजन कर पत्तियों पर नन्ही नन्ही कलिकाएं विकसित करती रहती हैं। यदि यह पत्तियां नीचे गीली मिट्टी में गिर जाती हैं तो वहाँ पर प्रत्येक कलिका नए ब्रायोफिलम पौधे में विकसित हो जाती हैं। इस तरह ब्रायोफिलम पौधे में पत्तियों द्वारा प्रजनन सम्पन्न होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions