Hindi, asked by sneha1124, 10 months ago

ब्रजभूमि के प्रति कवि का प्रेम किन-किन रूपों में अभिव्यक्त हुआ है? Class 9​

Answers

Answered by Anonymous
21

प्रश्न

ब्रजभूमि के प्रति कवि का प्रेम किन-किन रूपों में अभिव्यक्त हुआ है?

उत्तर :-

ब्रजभूमि के प्रति कवि का अगाध प्रेम है। वह हर जन्म में ब्रजक्षेत्र में ही रहना चाहते हैं ।

इस जन्म में तो ब्रजभूमि से जुड़ा ही हुआ है और चाहता है कि उसे अगले जन्म में चाहे कोई भी जीवन मिले बार-बार ब्रज में ही आए।

यदि वह मनुष्य का जीवन प्राप्त करें तो वह ब्रजक्षेत्र के गोकुल गांव के ग्वालों में रहे।

यदि वह पशु की योनि प्राप्त करें तो नंद बाबा के गउओं के साथ मिलकर चरनेवाली गाय बने।

फॉलो करे :)

Attachments:
Answered by mchatterjee
10

Answer:

Explanation: ब्रज भूमि से कौन व्यक्ति प्रेम नहीं करता है। हर व्यक्ति करता है क्योंकि यह भगवान श्रीकृष्ण की नगरी है।

ब्रज के कण-कण में उनका निवास है। हर दिन कवि को उनका स्पर्श मिल सके। आशीर्वाद मिल सके इसलिए कवि ब्रज भूमि से प्रेम करते हैं।

Similar questions