ब्रन्स्टेदक्षारकों
के संयुग्मी अम्ल लिखिए-
Answers
Explanation:
किसी रासायनिक अभिक्रिया के सन्दर्भ में रासायनिक साम्य (chemical equilibrium) उस अवस्था को कहते हैं जिसमें समय के साथ अभिकारकों एवं उत्पादों के सांद्रण में कोई परिवर्तन नहीं होता। प्रायः यह अवस्था तब आती है जब अग्र क्रिया (forward reaction) की गति पश्चक्रिया (reverse reaction) की गति के समान हो जाती है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अग्रक्रिया एवं पश्च क्रिया के वेग इस अवस्था में शून्य नहीं होते बल्कि समान होते हैं।
यदि उच्च ताप (५०० डिग्री सेल्सियस) पर किसी बंद प्रक्रिया पात्र में हाइड्रोजेन तथा आयोडीन को आण्विक अनुपात में साथ साथ रखा जाए, तो निम्नांकित क्रिया प्रारंभ होती है :
H2 + I2 --> 2HI
,
और ![HCOOH HCOOH](https://tex.z-dn.net/?f=HCOOH)
Explanation:
- ब्रन्स्टेदक्षारक एक ऐसी प्रजाति है जो रासायनिक अभिक्रिया के दौरान हाइड्रोजन आयनों को स्वीकार करता है |
- संयुग्मी अम्ल एक प्रकार का अम्ल है जो विलयन में एक प्रोटॉन प्राप्त करता है|
- निम्नलिखित ब्रन्स्टेदक्षारकों के संयुग्मी अम्ल ;
ब्रन्स्टेदक्षारक संयुग्मी अम्ल