Hindi, asked by jashan9233, 1 year ago

बिस्मिल्ला खान को संगीत की प्रारंभिक प्रेरणा किस्से मिली ?

Answers

Answered by ansariqueen929
6

Answer:

Ali Bux ze Bismillah khan ko sangit ki prarambhik prayerna mili

Answered by jayathakur3939
3

प्रशन  :- बिस्मिल्ला खान को संगीत की प्रारंभिक प्रेरणा किस्से मिली ?

उत्तर :- 14 साल की उम्र में अमीरुद्दीन (बिस्मिल्लाह ख़ां) अपने बड़े भाई शम्सुद्दीन के साथ काशी के बालाजी मंदिर में रियाज़ करने जाता थे |  लेकिन बालाजी मंदिर का एक और रास्ता था, जो सिर्फ बिस्मिल्लाह ख़ां (अमीरुद्दीन) जानते थे | दालमंडी का वो रास्ता, जिस पर चल कर वो रसूलनबाई और बतूलनबाई के कोठे तक पहुंचते | सिर्फ संगीत की तालीम लेने | जब वो दोनों गाती तो बिस्मिल्लाह ख़ां को ईद में मिलने वाली ईदी जैसी खुशी मिलती थी | खनकदार आवाज़ में रसूलनबाई हर रोज़ नया राग गाती, कभी ठुमरी, कभी टप्पे, कभी दादरा | वहीं से इन्होंने भाव, खटका, मुर्की सीखा | वहीं से उन्हे संगीत की प्रारंभिक प्रेरणा मिली |

Similar questions