Science, asked by Jean5784, 9 months ago

बेसेेमरीकरण में प्रयुक्त रासायनिक अभिक्रिया लिखिए ।

Answers

Answered by onarianuththara9
0

Answer:

Explanation: लकड़ी का जलना एक रासायनिक अभिक्रिया है। एक बीकर में हाइड्रोजन क्लोराइड की वाष्प में परखनली से अमोनिया की वाष्प मिलाने से एक नया पदार्थ अमोनियम क्लोराइड बनते हुए रासायनिक अभिक्रिया में एक या अधिक पदार्थ आपस में अन्तर्क्रिया (इन्टरैक्शन) करके परिवर्तित होते हैं और एक या अधिक भिन्न रासायनिक गुण वाले पदार्थ बनते हैं। किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को अभिकारक (रिएक्टैन्ट्स) कहते हैं। अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न पदार्थों को उत्पाद (प्रोडक्ट्स) कहते हैं। लैवासिये के समय से ही ज्ञात है कि रासायनिक अभिक्रिया बिना किसी मापने योग्य द्रव्यमान परिवर्तन के होती है। (द्रव्यमान परिवर्तन अत्यन्त कम होता है जिसे मापना कठिन है)। इसी को द्रव्यमान संरक्षण का नियम कहते हैं। अर्थात किसी रासायनिक अभिक्रिया में न तो द्रव्यमान नष्ट होता है न ही बनता है; केवल पदार्थों का परिवर्तन होता है। परम्परागत रूप से उन अभिक्रियाओं को ही रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं जिनमें रासायनिक बन्धों को तोडने या बनाने में एलेक्ट्रानों की गति जिम्मेदार होती है। .

80 संबंधों: ऊष्मारसायन, ऊष्माशोषी, ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया, एसिटिक अम्ल, एंजाइम कैनेटीक्स, ऐन्टिमोनी पेन्टाक्लोराइड, द्रव्य की अविनाशिता का नियम, द्रव्य अनुपाती क्रिया का नियम, धनात्मक पुनःभरण, नाभिकीय अभिक्रिया, नाम अभिक्रिया, नारायण गोपाल डोंगरे, निष्क्रिय गैस, निकल, परमाणु, परखनली, पिरिडीन, प्रतिऑक्सीकारक, प्रयोगशाला, प्रकाश रसायन, प्रकाशानुवर्तन, पृथ्वी का भूवैज्ञानिक इतिहास, फ्रिडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया, फैराडे का विद्युत अपघटन का नियम, बहुमूल्य धातु, भस्मीकरण, भौतिक गुण, महासागरीय भूपर्पटी, मानक अभिक्रिया पूर्णोष्मा, मोरचा, रसायन, रसायन शिक्षा, रासायनिक तत्व, रासायनिक परिवर्तन, रासायनिक यौगिक, रासायनिक समीकरण, रासायनिक साम्य, रासायनिक संदीप्ति, रासायनिक संश्लेषण, रासायनिक गतिकी, रासायनिक अपघटन, रेडॉक्स, लिथियम, श्वास योग्य सस्पेंडेड कणीय पदार्थ, सह-उत्पाद, साम्य स्थिरांक, संक्षारण, सक्रियण ऊर्जा, स्ट्रोन्शियम, हेस नियम, ...

सूचकांक विस्तार (30 अधिक) »

ऊष्मारसायन

संसार का प्रथम हिम-कैलोरीमीटर (ice-calorimeter) उष्मागतिकी एवं भौतिक रसायन में उष्मारसायन (thermochemistry) वह विद्या है जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में उत्पन्न या शोषित की गयी उर्जा का अध्ययन करती है। उष्मारसायन में प्राय: उर्जा के शोषण या उत्सर्जन के परिणामस्वरूप होने वाले भौतिक परिवर्तन (जैसे गलन, क्वथन, फेज परिवर्तन (phase transition) आदि) का भी अध्ययन शामिल है। इसके साथ-साथ उष्मा धारिता, ज्वलन की उष्मा, निर्माण की उष्मा (heat of formation), इन्थाल्पी एवं मुक्त उर्जा (free energy) की गणना भी की जाती है। .

नई!!: रासायनिक अभिक्रिया और ऊष्मारसायन · और देखें »

ऊष्माशोषी

ऊष्मागतिकी में ऊष्माशोषी (Endothermic) का अर्थ ऐसे प्रक्रम या रासायनिक अभिक्रिया से है जो उष्मीय उर्जा का शोषण करती है। इस प्रक्रिया की बिलोम प्रक्रिया का नाम 'ऊष्माक्षेपी' (exothermic) है। इस शब्द का उपयोग रासायनिक अभिक्रियाओं के सन्दर्भ में बहुत होता है। ऊष्माशोषी रासायनिक क्रियाओं में ऊष्मीय उर्जा, बन्ध उर्जा में परिवर्तित हो जाती है। .

नई!!: रासायनिक अभिक्रिया और ऊष्माशोषी · और देखें »

ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

किसी ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का ऊर्जा-प्रोफाइल वह रासायनिक अभिक्रिया उष्माक्षेपी (exothermic reaction) कहलाती है जिसमें उष्मा के रूप में उर्जा प्राप्त होती है। इसके विपरीत रासायनिक अभिक्रिया उष्माशोषी कहलाती है। रासायनिक अभिक्रिया के रूप में व्यक्त करने पर - उदाहरण के लिए, हाइड्रोजन का जलना एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। .

नई!!: रासायनिक अभिक्रिया और ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया · और देखें »

Similar questions