Science, asked by shilparam5330, 1 year ago

मिश्रधातु किसे कहते हैं ? कॉपर की दो प्रमुख मिश्र धातुओं के नाम, संघटन व उपयोग दीजिए ।

Answers

Answered by BoaAarav
14

Answer:

दो या अधिक धात्विक तत्वों के आंशिक या पूर्ण ठोस-विलयन को मिश्रातु या मिश्र धातु कहते हैं। इस्पात एक मिश्र धातु है। प्रायः मिश्र धातुओं के गुण उस मिश्रधातु को बनाने वाले संघटकों के गुणों से भिन्न होते हैं। इस्पात, लोहे की अपेक्षा अधिक मजबूत होता है। काँसा, पीतल, टाँका आदि मिश्रातु हैं।

कॉपर के मिश्र धातु -

1). पीतल- इसमें ताँबा 73-66 तथा जस्ता 27-34 प्रतिशत तक होता है।

2). जर्मन सिलवर - इसमें ताँबा 55, जस्ता 25 और निकल 20 प्रतिशत होता है।

Similar questions