'बेटी, अभी सयानी नहीं थी' - में माँ की चिंता क्या है?
Answers
बेटी अभी सयानी नहीं थी""- ""कन्यादान"" कविता के आधार पर प्रस्तुत पंक्तियों में अभिव्यक्त मां की चिंता बिलकुल सही थी ,
मां की चिंता के कारण:
लड़की अभी सयानी नहीं हुई थी; इसका अर्थ है कि वह बड़ी हो गई थी लेकिन उसमें अभी भी दुनियादारी की पूरी समझ नहीं थी।
लड़की में अभी पूरी समझदारी नहीं थी |
लड़की को ससुराल के सुखों की समझ और दुखों के बारे में समझ नहीं थी |
लड़की को दुनिया के छल-कपट , शोषण के बारे में समझ नहीं थी |
लड़की को शादी में बाद आने वाली मुश्किलों के बारे में समझ नहीं थी |
लड़की के लिए बाहरी दुनिया किसी धुँधले तस्वीर की तरह थी , वह इतनी भोली थी कि खुशियाँ मनाने तो उसे आता था लेकिन यह नहीं पता था कि दुख का सामना कैसे किया जाता , इसी कारण वह माँ को चिंता सता रही थी |
Answer:
Refer to the given attachment
Explanation:
Please mark me as the Brainliest answer