Hindi, asked by Nishuraskar, 1 year ago

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विषय पर सभी संचार माध्यमों से सूचनाएं एकत्र कीजिये और एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार कीजिये।

Answers

Answered by amittapadia77p2n0le
0
beti bachao beti pahadhayo
Answered by bhatiamona
0

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विषय पर सभी संचार माध्यमों से सूचनाएं एकत्र कीजिये और एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार कीजिये।

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पे जब से यह अभियान शुरू हुआ है तब से लोग जागरूक होने लगे है , लोगो की सोच में काफी सुधार हो गया है बेटियों के बारे में|

सन 2000 के बाद से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पे काफ़ी लोगो की सोच बदल गई  है| मैंने और मेरी दोस्त कुछ दिन पहले सर्वेक्षण किया यह जानने के लिए लोग क्या सोचते है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के विषय पर |

हमनें संचार माध्यमों सूचना लेना शुरू किया |

रिपोर्ट-

1.हमने लडकियों से पूछा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ उन सब लड्किंयो के अच्छे जवाब थे सबको पढ़ने का हक़ है हम सब बहुत खुश है |

2.  हमनें पुरुषों से पूछा और पुरुषों ने कहा सबसे अची योजना बनाई मैं अपनी बेटी पूरी शिक्षा दूंगा और कोई भेद भाव नही करूंगा|

3. लडकों से पूछा उनका भी सकारात्मक सोच का पता चला सब चाहते है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ|  

4.गाँव के लोगो से पूछा वो लोग सब बेटियों में कोई भेद-भाव नही करते, बेटियों को पढ़ाने की सोच रखते है |

सर्वेक्षण रिपोर्ट सकारात्मक है सब लोग अच्छा सोचते है|

Similar questions