Biology, asked by pradeepshukla1234567, 8 months ago

) बी०टी० फसलों के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन भाग लेता है?
| (i) शैवाल
(ii) फफूंदी
(iii) जीवाणु​

Answers

Answered by za6715
7

Explanation:

नील-हरित कवक एक जैव-उर्वरक है। भूमि की उर्वvhरता को टिकाऊ बनाए रखते हुए सतत फसल उत्पादन के लिए कृषि ...

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (iii) जीवाणु​

स्पष्टीकरण ⦂

बी. टी. फसलों के उत्पादन में जीवाणु भाग लेते हैं। बीटी फसलों के उत्पादन में जो जीवाणु भाग लेते हैं। उन्हें बेसिलस थैरिनजैनेसिस ( Bacillus thuringiensis) कहा जाता है।

  • इन जीवाणुओं के कुछ जीन्स नई फसल में प्रविष्ट करा कर फसलों का अधिक उत्पादन किया जाता है।
  • इन जीवाणुओं की सहयता से ऐसी फसलें भी तैयार की जाती है, जो कीटाणु प्रतिरोध वाली फसलें होती हैं।
  • शैवाल या फफूंद किसी बी. टी. फसलों के उत्पादन में भाग नही लेते हैं।
Similar questions