बीता हुआ समय कभी नहीं लौटता हिंदी निबंध
Answers
Explanation:
जो समय बीत गया वह वापस नहीं आता। जो समय का सदुपयोग करता है सफलता उसकी दासी बन जाती है। पंडित वह नहीं जो डिग्रियों के ढेर पर खड़ा हो, बल्कि वह है जो समय का आंकलन करे। यह प्रवचन तेरापंथ भवन में धर्म संघ के मुनि सुरेशकुमार हरनावां ने समय प्रबंधन सफलता के विषय पर व्याख्या करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो काल के महत्व को पहचान उसका सदुपयोग करें। सफलता के लिए सभी लोगों के लिए 24 घंटे ही होते हैं। कुछ लोग समय को व्यर्थ गंवा देते हैं तो कुछ लोग समय को पहचान कर पल-पल का सार्थक उपयोग कर आईंस्टीन और कलाम बन जाते हैं। जो व्यक्ति पल-पल को जिंदादिली से जी लेता है सफलता उसके कदम चूमती है। मुनि सुबोधकुमार ने कहा कि हम जो बांटते हैं वही हमारे पास लौटकर आता है। गरीब वह नहीं है जो दाने-दाने का मोहताज है बल्कि गरीब वह है जिसके पास औरों को देने के लिए प्यार और हमदर्दी हो। मुनि पावनकुमार ने कहा कि धर्म सभी का मंगल करता है। धर्म ही आत्मा के साथ को सिद्ध करता है। मानव मन हर जगह सुरक्षा ढूंढता है। धर्म हमें सुरक्षा देता है।
I think its help you
Answer:
nsjejrorjrndodndkeoekrn