Hindi, asked by TEAJ, 1 year ago

‘ बीट ‘ की परिभाषा दें

Answers

Answered by AkshatRatwal123
3

Answer:

स्त्रीलिंग

1.

पक्षियों का गुह, विष्ठा।

2.

मल, गुह।

Answered by franktheruler
0

पक्षियों की विष्ठा या गुह को बीट कहते है

  • बीट को पक्षियों का मल भी कहते है।
  • कई बार हम किसी पेड़ के नीचे खड़े रहते है तो देखते है कि अचानक पेड़ से कुछ आकर हमारे कपड़ों पर गिरता है। वह कौवे की या किसी पक्षी की बीट होती है।
  • बीट एक विसर्जन करने वाला पदार्थ है। जिस प्रकार मनुष्यो में पाचन किया के बाद जो विसर्जित पदार्थ होते है वे मल के रूप में शरीर से बाहर निकलते है। उसी प्रकार पक्षियों में वह बीट के रूप में विसर्जित होता है।
  • बीट के बारे में गलत अवधारणा या अंधविश्वास : ऐसा माना जाता है कि यदि सुबह कोई पक्षी आपके ऊपर बीट करता है तो समझो आपकी किस्मत खुलने वाली है। इसका मतलब है कि आपकी इच्छा पूरी होने वाली है।
  • इसी प्रकार जब कौव्वा छत पर बैठकर कांव कांव करता है तो कहा जाता है कि कोई अतिथि आने वाला है।

#SPJ3

Similar questions