Hindi, asked by yc9612818, 1 year ago


बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद परिवार को किन-किन तकलीफों का सामना
करना पड़ता है । इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा ।​

Answers

Answered by PravinRatta
1

बेटी के साथ बलात्कार के बाद समाज के लोग उसे गलत नजरिए से देखने लगते हैं। समाज के मन में उस लड़की तथा उसके परिवार के लिए घृणा हो जाती है।

समाज के लोग इस लड़की और परिवार पर हंसते हैं तथा तरह तरह के फब्तियां कसने की आदत बना लेते हैं और इन्हें नीचा दिखाते हैं।

समाज के लोग उस परिवार का सम्मान नहीं करते तथा उनके बारे में बुरी बातें बोलते हैं।

इसके लिए शासन भी जिम्मेदार है क्योंकि वह अपराधियों के मन में खौफ पैदा नहीं कर पा रहा है लेकिन उससे ज्यादा जिम्मेदार ये लड़के तथा उनकी गंदी मानसिकता है।

Answered by bhatiamona
3

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद परिवार को किन-किन तकलीफों का सामना  करना पड़ता है । इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा ।

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद परिवार को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है |

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद समाज उस परिवार को अकेला छोड़ देता है| उनका साथ देने के बजाए उन्हें ताने और आरोप लगाना शुरू कर देते है | उन्हें बुरी नजर और उनके बारे में बाते करते रहते है | उन्हें गाँव से बहार निकाल दिया जाता है | जब वह लड़की और परिवार वाले बहार जाते है तो उन्हें सब ताने सुनाते है | उन लोगों का जीवन एक कमरे में बंद तक सीमित रह जाती है |  

बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , उनके परिवार वालो को , काम से निकाल दिया जाता है , बच्चों को स्कूल ने दाखिला नहीं मिलता है |  

बड़े-बड़े लोग इन लोगों को दबाने की कोशिश करते है और पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज भी नहीं करने देते है |

इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा ।

इसका जिम्मेदार लोग जिनकी सोच बहुत छोटी और गंदी है | जो लोग लड़कियों  को इज्ज़त नहीं देते है और उन्हें कुछ नहीं समझते है और उनकी ज़िन्दगी खराब कर देते है |  

हाँ यह भी सही अमीर घरों के बेटे जिनके लिए पैसा सब कुछ और जो ऐसे काम करते है| नशा भी काफी हद तक जिम्मेदार है , लोग बेरोजगार होने के बाद नशा करते है और ऐसे गलत काम करते है |  

शासन भी इसके लिए जिम्मेदार है , जुर्म करने वाले लोगों को लटका कर रखते है | उन्हें सबक सिखाने के लिए कड़े नियमों का उपयोग नहीं करते है |

यह सब  रुकेगा  

यह  सब रुकेगा जब शासन जुर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा ताकी दूसरी बार उनकी हिम्मत न करें ऐसा काम करने को  | अपराधियों को जितनी जल्दी हो सके सज़ा मिलनी चाहिए , जैसे वह लड़कियों के साथ करते उनके साथ भी ऐसा करना चाहिए | केस को लम्बे समय तक नहीं लटकाना चाहिए , और जल्द से जल्द सज़ा देनी चाहिए |  

Similar questions