Hindi, asked by dhirajlalyadav33, 4 months ago

बिटिया से क्या सवाल किया गया है

Answers

Answered by amitsinghsinghsingh5
0

Answer:

एक बहुत ही मार्मिक प्रश्न जो हर माँ-पापा के लिए महत्वपूर्ण तो नहीं क्योंकि कुछ रिश्ते महत्वपूर्ण नहीं उससे ज्यादा का स्थान रखते हैं। यह बस एक एहसास सा होगा जो बस आपको आपकी बिटिया से जोड़ेगा और देखिए किसी समझदार बुजुर्ग पिता ने मेरे व्यक्तिगत जीवन में मुझसे एक बार कहा था।

“जब तुम इस दुनिया में आखिरी सांसें ले रहे होगे तुम्हारी बिटिया अपनीं रेशम की साड़ी से तुम्हारे मूहं से बहते हुए द्रव्य को ज़रूर साफ़ करेंगी।”

वे भावनात्मक शब्द जो बिटिया को एक कविता के माध्यम से उन बातों का एहसास कराते है जिन्हें हर वो अभिभावक कहना चाहता है जो अपनी नन्ही परी से प्यार करता है। अंग्रेजी भाषा में लिखी इन एहसासों पर लिखी एक कविता जो मुझे बहुत ही प्यारी है।

कोशिश है कि मैं इस अंग्रेजी कविता का उपयुक्त रूप से अनुवाद कर पाऊं:

क्या तुम जानती हो तुम मुझे कितनी प्यारी हो?

जैसे कि तुम मेरे शरीर के अंदर से आईं हो जिसका स्थान बिल्कुल मेरे दिल के निचले स्तर पर है,

तुम हमेशा वहीं रहोगी पर चूंकि तुम्हारी अपनी खुद की जिदंगी भी शुरू होगी।

तुम्हारा इतनी जल्दी-जल्दी बड़ा होना मुझे चक्कर दे रहा है,

मेरी धुंधली आंखें तुम्हें ढ़ूढ़ती है कि मेरी छोटीसी बेटी कहाँ है?

मैं जानता/जानती हूँ कि मैं बहुत सख्ती करता/करती हूँ और बहुत ही कठोर भी समझ़ आता हूँ,

मैं तुम्हें सीखाता/सीखाती हूँ क्योंकि मुझे तुम्हारी परवाह है।

अगले कुछ साल हसते और खुशियाँ मनाते बहुत ही जल्दी चले जाएंगे जिनमें कुछ रोते हुए आसूँ भी होंगे,

पर तुम्हें बिल्कुल अपने पैरों पर डटकर और गर्व के साथ खड़े होना होगा बिना किसी से डरते हुए!

तुम्हारे हर सपने और लक्ष्य के पहले तुम हमेशा मुझे पास पाओगी,

भगवान सा का अताह प्रेम लेकर तुम हमेशा अपने लक्ष्यों को संतुष्टि और खुशियों के संग पूरा करोगी,

तुम हमेशा मेरी विजेता रहोगी और विजय हमेशा तुम्हारे साथ रहेगी।

तुम्हारे लिए यह कविता लिखी थी ऊपरी मदद से,

तुम्हें एक लय में कोशिश करते हुए कि तुम्हारी माँ/पापा तुम्हें तहेदिल से कितना प्यार करती/करता हैं।

Similar questions