ब) दिपती संकल्पना सपष्ट करा
.
प्रेस ट्रस्ट ओक इंडिया
उतर
Answers
Answer:
साल 1947 के अगस्त महीने की 27 तारीख़ को देश के 98 अख़बारों ने मिलकर प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की नींव रखी थी. दो साल के अंदर साल 1949 में इसका कामकाज शुरू हो गया था.
ये माना गया कि एक नए राष्ट्र को एक नई न्यूज़ एजेंसी की ज़रूरत है. ये उम्मीद की गई थी कि समाचारों के प्रचार-प्रसार में इससे मदद मिलेगी और ये चीन की 'शिनहुआ' और रूस की 'तास' या ईरान की इरना की तरह काम नहीं करेगी बल्कि जैसा कि इससे जुड़े रहे लोग कहते हैं कि ये 'स्वतंत्र' तरीके से काम करती है.
भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडोंग का इंटरव्यू पीटीआई ने किया था
लेकिन हाल की घटनाओं से ऐसा लगने लगा है कि केंद्र सरकार और प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच तनाव है.
इंटरनेट पर 'प्रोपेगैंडा का एजेंडा चलाने वाले ट्रोल्स' पीटीआई के ख़िलाफ़ लगातार हमलावर रहे हैं, इसकी वजह से बिना शोर-शराबा किए ख़बरें देती रहने वाली न्यूज़ एजेंसी ख़ुद ही ख़बरों में आ गई है।
कुछ दिनों पहले सरकारी प्रसारक 'प्रसार भारती' ने 'राष्ट्रीय हितों को नुक़सान पहुंचाने वाली' रिपोर्टिंग के लिए पीटीआई को चिट्ठी लिखकर उसकी 'सेवाएं ख़त्म करने की' धमकी दी थी.
Answer:
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया 1953 के बाद भारत में अधिकांश समाचार पत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जिसमें सभी महत्वपूर्ण घटनाओं के प्रारंभिक विवरण, महत्वपूर्ण विषयों पर लेख शामिल हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने समाचार पत्रों को आर्थिक और वैज्ञानिक विषयों पर समाचार पत्र, फोटोग्राफ, लेख उपलब्ध कराए हैं। 1990 के दशक में, PTI ने टेलीप्रिंटर के बजाय 'उपग्रह प्रसारण' तकनीक के माध्यम से देश भर में समाचार भेजना शुरू किया।