२. बूंदें
य
रिमझिम-रिमझिम गातीं बूंदें,
धरती पर हैं आतीं बूंदें
खेतों, बागों, मैदानों में,
हरियाली फैलातीं बूंदें।
.
धरती से नालों, नदियों में,
सागर में मिल जाती बूंदें ।
गरमी से तपते लोगों को,
शीतलता पहुँचाती बूंदें।
मेंढक, मोर, पपीहे, कोयल,
सबका मन हरषातीं बूंदें ।
पुरवाई के रथ पर चढ़कर,
इठलातीं, मुसकातीं बूंदें ।
रोहिताश्व अस्थाना
कविता में आए हुए 'गातीं' शब्द के समान लयात्मक शब्द लिखो |
give answer fast...
Answers
Answered by
1
Answer:
please repeat this question
Similar questions