बादल किस रुप रंग और आकार के हे class 4 ncert ch 1 hindi
Answers
Answered by
3
बादल किस रुप रंग और आकार के होते है :
बादल विभिन्न तरह के रंग, रूप और आकार के है। कुछ बादल काले है, जो आपस में टकरा कर गर्जना कर रहे है। कुछ बादल सफेद हैं, जो गर्जना नहीं कर रहे। काले बादल बरसने के लिए तैयार है। कुछ बादलों के बाल झब्बददार हैं और गाल गुब्बारे जैसा है। कुछ बादल जोकर की तरह तोंद फुलाए है, तो कुछ बादल हाथी के जैसी सूंड उठायें है।
कुछ बादल ऊँट के कूबड़ जैसे हैं, तो कुछ बादल ऐसे लग रहे है, जैसे कि उनमें परियों के पंख लगे हों। कुछ बादल आपस में टकरा कर शेरों से मतवाले लगते हैं। कुछ बादल शैतानी है, तो कुछ तूफानी है, कुछ बादल अचानक बरस जाते हैं। कुछ बादल छत पर दिखाई दे रहे है।
Similar questions