Hindi, asked by chanchala20081987, 3 months ago

बादल पर 10 वाक्य हिंदी में​

Answers

Answered by ayushgupta842
8

Answer:

Synctech Learn: Helping Students in, Nibandh,10 lines essays

Home10-lines-Hindi

10 lines on Clouds in Hindi - Few lines about Clouds in Hindi

Today, we are sharing ten lines essay on Clouds. This article can help the students who are looking for information about Clouds in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3.

badal par nibandh

10 lines on Clouds in Hindi

बादल सफ़ेद और भूरे रंग के होते है जो आसमान में तैरते दिखाई देते है।

बादल पानी की बूँदें तथा बर्फ के क्रिस्टल से बने होते है जिससे बारिश होती है।

जब पृथ्वी पर गर्मी अधीक बढ़ जाती है तो नदी, तालाब, समुद्र इत्यादि के पानी भाप बनकर ऊपर उठने लगते है।

भाप के ऊपर उठने के दौरान कुछ धुल कण भी पानी के साथ ऊपर चले जाते है।

यही भाप और धुल के कण ऊपर जाकर बादल का निर्माण करते है।

बादल अलग-अलग टुकडो में होते है और इनके आकार और वजन भी अलग-अलग होते है।

सफ़ेद बादल में पानी की मात्रा कम होती है, जिसके कारण इन पर सूर्य की किरण पड़ने से ये सफ़ेद दिखाई देते है।

भूरे रंग के बादलों में पानी अधीक मात्रा में होती है, तथा ये अधीक वर्षा करते है।

भूरे बादलों के लगने से हमारे चारो ओर हल्का अंधेरा हो जाता है क्योंकि सूर्य की किरणे इन बादलों को पार नहीं कर पाती।

  • जब दो अधीक वर्षा वाले बादल आपस में या किसी पहाड़ से टकराते है तो अत्यधिक वर्षा होने से बाढ़ तथा भूकंप जैसी समस्याएं उत्त्पन्न हो जाती है जिसे बादल का फटना कहा जाता है।
Similar questions