Hindi, asked by jayanth0089, 8 months ago

बंदर बांट कवित से आपको कय सीख मिलती है​

Answers

Answered by dhalkaripramod
3
नेम इस कविता से यह सिख लेनी चाइए की जो नेम मिलता है उससे संतोष कर लेना चाइए
Answered by vijayhalder031
1

अवधारणा परिचय:

कहानी का शीर्षक बंदर बाँट रखा गया है क्योंकि बंदर दोनों बिल्लियों में रोटी बराबर बाँटने वाले की भूमिका निभाता है। बंदर अपनी चतुराई से रोटी भी खा जाता है और दोनों का भला भी बन जाता है। इस तरह कहानी का मुख्य पात्र वह बन जाता है।

व्याख्या:

मान लें कि, बंदर बांट कवितl

हमें खोजना है, बंदर बांट कवित से कय सीख मिलती हैl

प्रश्न के अनुसार,

इस पाठ से यह सीख मिलती है कि हमें जीवन में झगड़ना नहीं चाहिए। आपस में मिलकर झगड़े का निपटारा करना चाहिए। वर्ना दो लोगों के झगड़े में तीसरा व्यक्ति लाभ उठा ले जाता है।

अंतिम उत्तर:

इस पाठ से यह सीख मिलती है कि हमें जीवन में झगड़ना नहीं चाहिए। आपस में मिलकर झगड़े का निपटारा करना चाहिए।

#SPJ3

Similar questions