Hindi, asked by srjsk, 1 month ago

बांध से क्या लाभ है बांध निर्माण होने वाली समस्या कर लीजिए​

Answers

Answered by ItzAnonymousgirl
1

बांध और जलाशयों का निर्माण बरसाती अवधि के दौरान अतिरिक्‍त जल जिसका उपयोग शुष्‍क भूमि पर सिंचाई हेतु किया जा सकता है को संचित करने के लिए किया जाता है। बांध और जलाशयों का मुख्‍य लाभ यह है कि वर्ष के दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों की कृषि आवश्‍यकताओं के अनुसार जल बहाव को नियमित किया जा सकता है।

  • जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी? वहाँ के लोगों के घर तथा खेत डूब जाते हैं। उनकी रोजी-रोटी के साधन खत्म हो जाते हैं। वहाँ के लोगों को विस्थापित हो जाना पड़ता है।

hope its helpful.

Answered by XxProperPatollaxX
0

Answer:

बांध और जलाशयों का निर्माण बरसाती अवधि के दौरान अतिरिक्‍त जल जिसका उपयोग शुष्‍क भूमि पर सिंचाई हेतु किया जा सकता है को संचित करने के लिए किया जाता है। बांध और जलाशयों का मुख्‍य लाभ यह है कि वर्ष के दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों की कृषि आवश्‍यकताओं के अनुसार जल बहाव को नियमित किया जा सकता है।

Explanation:

Hope it's helpful.

Similar questions