Chemistry, asked by preetiguri000, 8 months ago

बूढ़े बाबा को तंग क्यों कर रही थी​

Answers

Answered by harshpandey0301
1

Answer:

बिजनौर। जिले भर में मंगलवार को दोयज पर बूढ़े बाबा के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद एवं दाद फूल आदि चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के थले पर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।

प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बूढ़े बाबा की दोयज के नाम से जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु बूढ़े बाबा के मंदिरों पर प्रसाद चढ़ाकर परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं। मान्यता है बाबा के थले पर प्रसाद और दाद फूल आदि चढ़ाने से शरीर के त्वचा संबंधी सभी रोग दूर हो जाते हैं। मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित बूढ़े बाबा के मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने आटा, दाल, दाद फूल, पूड़ी और पूड़े आदि बाबा के थले पर चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। सुकरों के कान खोपड़ी भी बच्चों से चढ़वा

मेले में भीड़ के चलते रोडवेज बस स्टैंड के पास जाम लग गया।

मेलेे के कारण किया गया रूट डायवर्ट

हल्दौर। मंगलवार को बूढ़े बाबा के मठ पर मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के मठ पर प्रसाद दाद, फूल चढ़ाकर परिवार में सुख शांति की कामना की। कुछ श्रद्धालुओं ने अपने छोटे बच्चों की कान खोपड़ी चढ़वाने की रस्मों को पूरा किया। हाईवे

पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने से पुलिस को इस मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद करना पड़ा। पुलिस ने नहटौर से बिजनौर आने जाने वाले वाहनों को वाया झालू व हल्दौर की ओर से नहटौर जाने वाले वाहनों को वाया पैजनियां रवाना किया। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

कोतवाली देहात में लगा दोयज का मेला

कोतवाली देहात। क्षेत्र के गांव गारवपुर, बिश्नोईवाला, बेगमपुर शादी में बूढ़े बाबा दोयज मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा के थले पर प्रसाद, दाद फूल आदि चढ़ाकर सुख शांति की कामना की। क्षेत्र के गांव गारवपुर, विश्नोईवाला में आयोजित बूढ़े बाबा दोयज के मेले में क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर खड़क, चंदूपुरा, सुनपता, माड़ेवाला खेड़ा, मलकपुर देहरी, नूरअलीपुर भगवंत, कृतो नंगली उर्फ पैरुवाला, लालपुर, जीवनपुर, हरदासपुर, राजोपुर सादात, बनवारीपुर, रहमापुर, मुस्सेपुर आदि गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद, दाद फूल, गूमड़े आदि चढ़ाए। गांव बेगमपुरशादी उर्फ रामपुर में आयोजित मेले में क्षेत्र के गांव मानपुर, सिकंदरपुर, गढ़ीबान, पित्तानेहड़ी, धनौरी कुंवर आदि गांव के श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा पर प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली की कामना की।

मनोकामना मंदिर झारखंडी में उमडे़ श्रद्धालु

बढ़ापुर। श्री मनोकामना मंदिर झारखंडी पर परंपरागत रूप से लगने वाले दोयज मेले का कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। बच्चों ने मेलों में जमकर मौज मस्ती की। श्रद्धालुओं ने प्राचीन श्री मनोकामना झारखंडी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की। दोयज मेले में विभिन्न प्रकार के खेल खिलौनों और घर में रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं व सामानों की दुकानें लगी थी। मेले में आने वाले विशेषकर महिलाओं व बच्चों ने जमकर अपने उपयोग के सामानों की खरीदारी की। मेला स्थल पर प्रत्येक वर्ष होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर पुलिस मौजूद रही।

I HOPE THIS ANSWER WAS HELPFUL , IF YES THEN PLEASE MARK THIS ANSWER IN BRAINLEIST SO THAT I  CAN FOLLOW YOU AND ASNWER OTHER QUESTIONS

THANKYOU !

Answered by ANGADOFFICIAL
0

Answer:

बाबा को तंग क्यों कर रही थी

Explanation:

ok

DATE:

PAGE No

ਸਾਜ਼ ਹਾਕ ਨੂੰ

alty

Similar questions