Hindi, asked by arafat6622, 1 year ago

‘बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी’ कवयित्री के इस कथन का क्या आशय है ? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
22

Answer:

बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी’ कवयित्री के इस कथन का आशय है , भारत     अंग्रेजों की   गुलामी और अत्याचारों से दुखी हो गए थे , आम जनता से लेकर ,राजा और नवाब सब का जीवन जीने के कारण बेहाल हो गया था। 1857 की लड़ाई के समय में जब  भारत के लोगों ने अपनी आज़ादी के लिए आवाज़ और हिम्मत दिखाई तब मानो ऐसा लग रहा था बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी’, वह आज़ादी के लिए लड़ने के लिए तैयार थे |

Similar questions