Hindi, asked by Simrankemwal1008, 8 months ago

मृत्यु के समय रानी लक्ष्मीबाई की आयु कितनी थी ?

Answers

Answered by shubhrapaul11
6

मृत्यु के समय रानी लक्ष्मीबाई की आयु 29 (२९) वर्ष थी।

Answered by bhatiamona
0

मृत्यु के समय रानी लक्ष्मीबाई की आयु मात्र 29 वर्ष थी।  

Explanation:

रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी में हुआ था और उनकी मृत्यु अंग्रेजों से लड़ते हुए 29 वर्ष की आयु में 7 जून 1858 को हुई थी। इस तरह मृत्यु के समय उनकी आयु मात्र 29 वर्ष थी।

रानी लक्ष्मीबाई का जन्म एक मराठा परिवार में वाराणसी में 19 नवंबर 1828 को हुआ था। उनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था, लेकिन सब लोग उन्हें प्यार से मनु कहते थे। रानी लक्ष्मी बाई कानपुर के नाना साहेब की मुंह बोली बहन की और नाना उन्हें प्यार से छबीली कहकर बुलाते थे। रानी लक्ष्मीबाई बचपन से ही एक वीर नारी रही थीं और उन्हें बरछी, तीर-तलवार, कटार आदि से खेलना अच्छा लगता था। युद्ध कौशल से जुड़े खेलो को खेलने में उनकी बड़ी रुचि थी।

उनका विवाह 1842 में मात्र 14 वर्ष की आयु में झांसी के राजा गंगाधर राव नेवालकर के साथ हुआ और वे झांसी की रानी बनीं। लेकिन कुछ समय पश्चात 1853 में गंगाधर राव की मृत्यु हो गई और अपने पति की मृत्यु के बाद उनके राज्य झांसी पर अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया और अपने राज्य की रक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से कड़ा संघर्ष करते हुए 7 जून 1858 को वीरगति को प्राप्त हुईं।

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक पर जायें...

झाँसी के राजा के मरने पर कौन हर्षाया ?

https://brainly.in/question/13045245

लक्ष्मीबाई किसकी मुँहबोली बहिन थी ?

https://brainly.in/question/13044931

रानी लक्ष्मीबाई बचपन में क्या खेल खेलती थी ?

https://brainly.in/question/13044929

Similar questions