Hindi, asked by shubhangicharde, 10 months ago

बुढ़ापा तृष्णा रोग का अंतिम समय है' इस विषय पर अपना विचार लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
113

बुढ़ापा तृष्णा रोग का अंतिम समय है| इस विषय में मेरे विचार इस प्रकार है,  

बुढ़ापा तृष्णा-रोग का अंतिम समय है जहाँ सारी इंद्रियाँ एक जगह एकाग्र हो जाती है। बुढ़ापे में दिमाग बच्चों की तरह हो जाता है | वह हर चीज़ के लिए जिद्दी और लापरवाह बन जाते है | बुढ़ापे में उन्हें हर बात के लिए लालच हो जाता है | उन्हें किसी भी चीज़ के लिए मना करो लेकिन वह अपनी बात पर अड़ जाते है | बुढ़ापे में बचपन की तरह व्यवहार हो जाता है | बच्चों की तरह बात-बात में तृष्णा करने लगते है |  

Answered by rohitgmish74
4

Answer:

अपने जीवन में मनुष्य की तरह-तरह की कामनाएं होती हैं। बचपन, किशोरावस्था, युवावस्था तथा प्रौढ़ावस्था तक मनुष्य को जल्द-से-जल्द कामनाओं की पूर्ति की उतनी चिंता नहीं होती, जितनी वृद्धावस्था में। क्योंकि वृद्धावस्था में मनुष्य के जीवन के गिने-चुने वर्ष ही बचे रहते हैं। वह जीवन के बचे-खुचे वर्षों में अपनी कामनाओं को पूरा करने की हर हालत में कोशिश करता है। इसके लिए उसे बुरेभले, मान-अपमान की परवाह नहीं होती। इसलिए लेखक ने कहा है कि बुढ़ापा तृष्णारोग का अंतिम समय है।

THANK YOU

Similar questions