Hindi, asked by rajputjanvi500, 9 months ago

बूढ़ी पृथ्वी का दुख दूर करने के लिए आप समाज को किस प्रकार जागृत करेंगे​

Answers

Answered by bhatiamona
16

बूढ़ी पृथ्वी का दुख दूर करने के लिए आप समाज को किस प्रकार जागृत करेंगे​

बूढ़ी पृथ्वी का दुख कविता कवयित्री का नाम निर्मला पुतुल द्वारा लिखी गई है |

इस पाठ को पढ़कर हमें अपनी पृथ्वी के दुखों का ज्ञान हुआ। हमें पता चला हम मनुष्य इस पृथ्वी को कितना दुख देने में लगे हुए हैं। इस पाठ को पढ़कर हमें यह सीख मिली कि हमें अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

बूढ़ी पृथ्वी का दुख दूर करने के लिए आप समाज को पृथ्वी  को साफ-सुथरा रखने के लिए  उजागर कर सकते है | स्वच्छता अभियान के जरिए समाज के लोगों को सफाई के महत्व को समझा सकते है |

हम अधिक से अधिक पेड़ लगायें और पेड़ों को कटने से बचायें। धरती पर उपस्थित हरियाली को नष्ट ना करें।

हम अपनी नदियों को प्रदूषित ना करें, उनमें व्यर्थ का कचरा और कल-कारखानों का अपशिष्ट न बहायें।

हम अपनी हवा को भी प्रदूषित होने से बचायें। वाहनों और फैक्टरियों के जहरीले धुएं से हवा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हम वाहनों का कम से कम उपयोग करें और कारखानों ऐसे उपायों का प्रयोग करें, जिससे प्रदूषण कम हो।

जो लोग नियमों का उलंघन करना हुआ जाता है , उसे कड़ी सजा देनी चाहिए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2090696

बूढ़ी पृथ्वी का दुख कविता पढ़कर क्या आपको पृथ्वी के दुख के प्रति संवेदनशील जगी पृथ्वी के दुख के निवारण के लिए आप क्या उपाय करेंगे?

Similar questions