Social Sciences, asked by wwwshivamyadavprecio, 7 months ago

बायोग्राफी ऑफ जहर उद्दीन मोहम्मद बाबर​

Answers

Answered by VaidehiKolhe
3

Answer:

बायोग्राफी ऑफ जहर उद्दीन मोहम्मद बाबर

Explanation:

जहर उद्दीन मोहम्मद बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को उज्बेकिस्तान के अंदीजान में हुआ वहा बाबर के नाम से विख्यात हुआ । बाबर भारत में मुगल वंश का संस्थापक था और मुगल साम्राज्य का पहला शासक था । उसने 1504 ई काबुल तथा 1507 ई में कंधार को जीता तथा बादशाह की उपाधि धारण की 1519 ई से 1526 ई तक भारत में उसने 5 बार आक्रमण किया तथा 1526 में उसने पानीपत के मैदान में दिल्ली सल्तनत के अंतिम सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल वंश की नींव रखी 1527 में खानवा 1528 में चंदेरी तथा 1529 में आगरा को जीतकर अपने राज्य को सफल बना दिया और फिर 26 दिसंबर 1530 में उसकी मृत्यु हो गई।

Similar questions