ब्याज देने के संदर्भ में लक्ष्मण ने क्या प्रस्ताव रखा ?
Answers
¿ ब्याज देने के संदर्भ में लक्ष्मण ने क्या प्रस्ताव रखा ?
✎... ब्याज देने के संदर्भ में लक्ष्मण ने परशुराम से कहा आप अपने माता-पिता के ऋण के भार तो मुक्त हो चुके हैं, लेकिन आप पर गुरु का ऋण शेष रह गया है। इसका आपके मन पर बड़ा बोझ होगा। आपको इसकी चिंता भी सता रही होगी। यह ऋण का बोझ आपके चेहरे के भाव से दिखाई देता है। बहुत दिन बीत भी गए हैं। इसका ब्याज भी बहुत बढ़ गया होगा। आप सब हिसाब-किताब करने वाले को बुला लीजिए, मैं तुरंत थैली खोलकर उधार चुका देता हूँ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रस्तुत पाठ के आधार पर राम लक्ष्मण और परशुराम तीनों के चरित्र की विशेषता लिखिए।
https://brainly.in/question/18010584
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
ब्याज देने के संदर्भ में लक्ष्मण ने परशुराम से कहा आप अपने माता-पिता के ऋण के भार तो मुक्त हो चुके हैं, लेकिन आप पर गुरु का ऋण शेष रह गया है। इसका आपके मन पर बड़ा बोझ होगा। ... इसका ब्याज भी बहुत बढ़ गया होगा।