India Languages, asked by rramsingsahu, 15 days ago

babr ali kha kis khani ka patr h​

Answers

Answered by bhatiamona
0

बबर अली खाँ ' किस कहानी के पात्र हैं ?​

बबर अली खाँ’ ‘परदा’ नामक कहानी के पात्र है।

‘परदा’ कहानी यशपाल द्वारा लिखित कहानी है। इस कहानी के मुख्य पात्र चौधरी पीर बख्श और उनके दो लड़के हैं। परदा कहानी मध्यम वर्गीय समाज की विडंबना को दर्शाती हुई कहानी है। यह कहानी उन लोगों की मनोदशा को दर्शाती है जो इतने अमीर तो नहीं होते। लेकिन खुद को अमीर दिखाने के लिए ऐसी दिनचर्या का पालन करते हैं, जिससे वह लोगों को अमीर नजर आए और ऐसे लोग झूठे पाखंड को दर्शाते रहते हैं, और अपनी गरीबी छिपाते हैं।

बबर अली खान इस कहानी में एक पात्र है, जो पंजाबी खान बाबर अली खाँ के नाम से मशहूर है। जिससे चौधरी पीर बख्श ने चार रुपये उधार लिए थे।

Similar questions