Hindi, asked by jeevanrajak340, 1 year ago

Baccho ke school me dakhile ke lye mata pita ke davd doop.
Vishay par apne vichaar likhiye

Answers

Answered by avinash12018
1

davd doop matlab kya hota hai

Answered by Priatouri
0

बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए माता-पिता की दौड़-धूप विषय पर हमारे विचार निम्नलिखित हैं |

Explanation:

बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए माता-पिता की दौड़-धूप विषय पर हमारे विचार निम्नलिखित हैं:

  • बच्चों के दाखिले के समय माता पिता अपने हर एक काम को भूलकर बस अपने बच्चे को दाखिला दिलाने में जुट जाते हैं।
  • दाखिला दिलाने के समय माता पिता को बहुत भागदौड़ करनी पड़ती है क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के सभी कागजात बनवाने पढ़ते हैं और उन पर विभिन्न दफ्तरों से मोहर लगवाई जाती है।
  • बच्चों के दाखिले के लिए माता-पिता  अपनी सभी जमा पूंजी को जुड़वा कर पानी की तरह वह आते हैं और यहां से वहां केवल अपने बच्चे के दाखिले के लिए ही दौड़ रहे होते हैं।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Similar questions