Hindi, asked by nehakhanna456, 1 year ago

bacchon ka kam per Jana Dharti Ke Ek Bade hadse ke Saman Kyon Hai​

Answers

Answered by aftabalam3269
7

Answer:

Kyunki Agar Kyunki Agar bacche Hain kam per Jana lagenge to desh ka bhavishya Kaun dekhega

Answered by KrystaCort
15

बच्चों का काम पर जाना धरती पर एक बड़े हादसे समान के समान इसलिए है:

Explanation:

बच्चों का काम पर जाना धरती पर एक बड़े हादसे के सम्मान इसलिए है क्योंकि बचपन में बच्चो का खेलेन, कूदने, पढ़ने माता पिता के साथ रहना आदि का होता है।ओर उस समय अगर बच्चे बाल मजदूरी करते है तो उनसे उनका ये खुशनुमा पल उनसे छीन जाता है। बाल मजदूरी कर पाना एक अपराध है। यह एक गैर कानूनी काम हैकई माता-पिता चंद्र पैसे पाने के लिए अपने बच्चों को छोटी सी उम्र से ही बाल मजदूरी पर लगा देते हैं जिससे उनकी परवरिश सही प्रकार नहीं हो पाती वह विकास नहीं कर पाते और आगे जाकर उन्हें अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाल मजदूरी एक बहुत बड़ा सामाजिक मुद्दा बन गया है हमें बाल मजदूरी प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि यह आगे चलकर धरती पर एक हादसे के समान होगी।

और अधिक जानें:

अगर समय चक्र रुक जाये तो

https://brainly.in/question/907987

Similar questions