bache zid karte hain (essay in hindi 400 word's)
Answers
Answer:
बच्चों में जिद करने की आदत बहुत होती है। कोई खिलौना देखा नहीं कि उसे खरीदने के लिए जिद करने लगते हैं। अपनी पसंद की चीज पाने के लिए बीच सड़क पर ही रोने, चिल्लाने और गुस्सा करने लगता है। ऐसे में सबकी निगाहें बच्चों के पैरेंट्स परवरिश के ऊपर उठने लगती हैं।
जिन बच्चों में जिद्दीपन की आदत होती है वो बार-बार हर चीज के बारे में सवाल पूछते हैं, ये बहुत बुद्धिमान और क्रिएटिव होते हैं। इन्हें चाहिए होता है कि सब इनकी बात सुनें और इन पर ध्यान दें, ये बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर होते हैं। ये बार-बार नखरे दिखा सकते हैं और इनका लीड करने का मन करता है और ये दूसरों पर धौंस जमाने की कोशिश करते हैं।
Explanation:
बहस करने से बचें
जिद्दी बच्चे बहस करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं इसलिए आपको उन्हें ये मौका नहीं देना है। इसकी बजाय अपने बच्चे की बात सुनें। जब आप उसकी बात को सुनने लगेंगे तो वो भी आपकी बात पर ध्यान देने की कोशिश करने लगेगा।