badalati jeevan shaili nibandh 400 word
Answers
Answer:
दोस्तों आज हम आपसे आधुनिक जीवन शैली पर निबंध के बारे में बात करने जा रहे हैं । आज हम और आप मिलकर यह तय करेंगे कि हमारे जीवन में आधुनिक जीवन किस तरह से दुष्प्रभाव डाल रही है। चलिए अब हम जानेंगे आधुनिक जीवन शैली के बारे में।आज हम आधुनिक जीवन में इस तरह इसे खोते जा रहे हैं कि हमें हमारी संस्कृति की कोई परवाह ही नहीं रही है । आज हम अपने नए नए सपनों को पूरा करने के लिए पूरा जीवन बिता देते । जिस जीवन को हमें हंसते खेलते हुए जीना था उस जीवन को हम न जाने कहां खो रहे हैं । नई शैली मानव जीवन को आलसी एवं कमजोर बना रही है ।आज के नए युवा फिल्म देखने ,लाइफ स्टाइल बनाने और हर तरह का दिखावा करने में अपना जीवन बिता रहे हैं।वह इस जीवन की कीमत नहीं समझ रहे हैं । उनका यह जीवन देश के विकास के लिए होना चाहिए था। लेकिन वह अपना जीवन दिखावे में बिता देते हैं । कई युवा पढ़ाई करने की वजह फिल्में देखना अपने दोस्तों के साथ घूम कर टाइम पास करना , डांस बार मैं जाकर डांस करना ,नशा करके अपना जीवन बिता रहे हैं । कुछ युवा अपने साथ साथ अपने परिवार का जीवन भी नष्ट कर रहे हैं । बदलती जीवनशैली से लोग आलसी होते जा रहे हैं पुराने समय में जब युवा आयु होती थी तो युवा सुबह उठकर घूमने के लिए जाते थे। लेकिन आज के कुछ युवा 9:00 बजे सो कर उठते हैं और रात में 12:00 बजे तक टीवी देखते हैं । वो अपने जीवन को नष्ट करने में लगे हुए हैं । आज के कई युवा किताबें पढ़ने में अपना समय व्यतीत ना करके मोबाइलों में गेम खेल कर , फिल्में देख कर, गाना सुन कर अपना टाइम पास करते हैं । जब हम पढ़ाई करने के लिए स्कूल में जाते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा समय ज्ञान प्राप्त करने में लगाना चाहिए इसके बाद जो समय बचता है उस समय में खेल कूद करने में अपना समय व्यतीत करना चाहिए। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हमारा दिमाग तंदुरुस्त रहेगा।जब युवाओं के ऊपर सर्वे कराया गया तब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह बताया कि युवा वर्ग की आयु के कई लोग हर साल मर जाते हैं । यह हम सभी को बड़ी सोचने वाली बात है । कुछ लोग शराब पीने में गर्व महसूस करते हैं वह अपने आप को शराब में डुबो देते हैं । उनकी उम्र नहीं होती है शराब पीने के लायक फिर भी वह शराब पीते हैं । उन्हें लगता है कि लोग जब उन्हें शराब पी कर के देखेंगे तो उनका सम्मान होगा वह यह नहीं जानते हैं कि शराबी का कोई भी सम्मान नहीं करता है । कई युवा तो अपना दिन सोने में ही गुजार देते हैं जिसके कारण उनका शरीर का विकास नहीं हो पाता है और उनके शरीर में तरह-तरह की बीमारी हो जाती है । वह अपने जीवन को सही तरीके से नहीं जी पाता है । कुछ युवा टीवी देखने में अपना समय व्यतीत कर देते हैं इसके कारण की आंखें खराब हो जाती हैं और वह पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं । इस जीवन शैली को बदलने की आवश्यकता है । हमें सही टाइम पर सोने की आवश्यकता है , सही टाइम पर खाना खाने की आवश्यकता है और सही टाइम पर खेलकूद करने की आवश्यकता है ।