badaltey vartaman Samaj evam Shiksha ki avashyakta Hoon Ki purti Hai To Ek Shikshak hone ke Naate aap apne aap ko kis Prakar ka badlab karna chahte hain? kam se kam do udharan Lekar Vyakhya kijiye
Answers
Answered by
4
आधुनिक परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है । इस बदलते सामाजिक परिवेश में एक शिक्षक का परम कर्तव्य हे कि अपने शिक्षार्थी की ज़रूरतों का ध्यान रखते हुए स्वयं में आवश्यक परिवर्तन करें । उदहारण स्वरुप निम्न बिंदुओं से इसे समझा जा सकता है :-
१. सकारात्मक रहते हुए शिक्षार्थी से निकट सम्बन्ध स्थापित करें जिससे विषय पर खुल कर वाद विवाद हो सके तथा ज्ञान का आदान प्रदान हो सके । व्यवहारिक शिक्षा पर ज़ोर देना होगा उसके लिए स्वयं को आधुनिकतम तकनीकों से लैस कर ज्ञान अर्जित करना होगा ।
२. स्वयं को कंप्यूटर व अन्य आधुनिक संसाधनों व तकनीकों की जानकारी से सुसज्जित करना होगा जिससे अपने शिक्षार्थी को विषय पर इंटरनेट के जरिये नए शोधपत्रों तथा अन्य उपलब्ध जानकारी से अवगत करा सके ।
१. सकारात्मक रहते हुए शिक्षार्थी से निकट सम्बन्ध स्थापित करें जिससे विषय पर खुल कर वाद विवाद हो सके तथा ज्ञान का आदान प्रदान हो सके । व्यवहारिक शिक्षा पर ज़ोर देना होगा उसके लिए स्वयं को आधुनिकतम तकनीकों से लैस कर ज्ञान अर्जित करना होगा ।
२. स्वयं को कंप्यूटर व अन्य आधुनिक संसाधनों व तकनीकों की जानकारी से सुसज्जित करना होगा जिससे अपने शिक्षार्थी को विषय पर इंटरनेट के जरिये नए शोधपत्रों तथा अन्य उपलब्ध जानकारी से अवगत करा सके ।
Similar questions