Hindi, asked by shabbyrox, 11 months ago

bade bhai ka Bachpan Kis Tarah Tirohit ho jata hai
class 10 bade bhai sahab chapter

Answers

Answered by shishir303
13

बड़े भाई का बचपन किस तरह तिरोहित हो जाता है?

► बड़े भाई का बचपन इस तरह तिरोहित हो जाता है कि वह भी अपने अन्य साथियों की तरह खेलना चाहते हैं। वह पतंगबाजी करना चाहते हैं और स्वच्छंद होकर खेलना-कूदना चाहते हैं, लेकिन वह अपने छोटे भाई के सामने अपने बड़प्पन की मिसाल कायम करने के लिए अपने मन की इच्छाओं को दबाकर रखते थे। वे सोचते थे कि यदि वह स्वयं ऐसी हरकतें करेंगे तो छोटे भाई को आदर्श नहीं बना पाएंगे और इस कारण वह छोटे भाई के समक्ष आदर्शवादी होने का आचरण करते हैं। इस तरह उनका छोटे भाई के सामने स्वयं को आदर्शवादी प्रस्तुत करने के चक्कर में उनका बचपन तिरोहित हो जाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘बड़े भाई साहब’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼  

प्रेमचंद की 'बड़े भाई साहब' कहानी में छोटा भाई लगातार प्रथम आकर भी अपने असफल होने वाले भाई साहब सम्मान करता है, इसके पीछे निहित मूल्यों की समीक्षा कीजिए I  

https://brainly.in/question/14566163  

═══════════════════════════════════════════  

बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण किस प्रकार सिद्ध किया है ?  

https://brainly.in/question/14564401  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by SDarshdeepSinghDutta
4

Answer:

बड़े भाई का बचपन इस तरह तिरोहित हो जाता है कि वह भी अपने अन्य साथियों की

तरह खेलना चाहते हैं। वह पतंगबाजी करना चाहते हैं और स्वच्छंद होकर खेलना-

कूदना चाहते हैं, लेकिन वह अपने छोटे भाई के सामने अपने बड़प्पन की मिसाल

कायम करने के लिए अपने मन की इच्छाओं को दबाकर रखते थे। वे सोचते थे कि यदि

वह स्वयं ऐसी हरकतें करेंगे तो छोटे भाई को आदर्श नहीं बना पाएंगे और इस कारण

वह छोटे भाई के समक्ष आदर्शवादी होने का आचरण करते हैं। इस तरह उनका छोटे

भाई के सामने स्वयं को आदर्शवादी प्रस्तुत करने के चक्कर में उनका बचपन

तिरोहित हो जाता है।

Similar questions