Hindi, asked by himanshusharma04105, 9 months ago

bade bhai sahab paath mein kis Vishay per nibandh likhane Ki Baat Kahi gai hai​

Answers

Answered by tushargupta0691
0

Answer:

बड़े भाई साहब पाठ में अंग्रेजी बोलने, लिखने, पढ़ने  विषय पर निबंध लिखने की बात कही गई हैI

Explanation:

  • बड़े भाई साहब ने समूची शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि ये शिक्षा अंग्रेजी बोलने, लिखने, पढ़ने पर ज़ोर देती है।
  • आए या न आए पर उस पर बल दिया जाता है। रटने की प्रणाली पर भी ज़ोर है। अर्थ समझ में आए न आए पर रटकर बच्चा विषय में पास हो जाता है।
  • भाई साहब उपदेश की कला में निपुण थे। ऐसी-ऐसी लगती बातें कहते, ऐसे-ऐसे सूक्ति-बाण चलाते कि लेखक जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो जाते और हिम्मत टूट जाती। इस तरह जान तोड़कर मेहनत करने की शक्ति लेखक अपने में न पाता था और उस निराशा में ज़रा देर के लिए लेखक सोचने लगता-'क्यों न घर चला जाऊँ।

इस प्रकार इस पाठ में अंग्रेजी बोलने, लिखने, पढ़ने  विषय पर निबंध लिखने की बात कही गई हैI

#SPJ3

Similar questions