Hindi, asked by ayini4088, 1 year ago

Badhti jansankhya par do Mitro ke beech samvad

Answers

Answered by dualadmire
290

पहला दोस्त : देश और विश्व में बढ़ती जनसंख्या पूरे विश्व के लिए चिन्ता का कारण है।

दूसरा दोस्त : जन्संखया में बढोतरी के कारण अनेकों मुश्किलों का भी सामना विश्व को करना पड़ रहा है जैसे की खाने की कमी, रहने के लिए जगह की कमी, आदि।

पहला दोस्त : हाँ, यह बहुत ही ज़्यादा चिन्ता का कारण है। बढ़ती जनसंख्या के लिए वैसे तो सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाये जा रहे हैं परंतु अपने देश में इसका कोई खासा असर दिख नहीं रहा।

दूसरा दोस्त : दिन प्रतिदिन यही खबरें सुनने में आती है की देश की जनसंख्या बढ़ती जा रही है।

पहला दोस्त : इसे कम करना लगभग नामुमकिन है पर इसपर काबू करने के लिए देश के वासियों को जागरुक करने के साथ साथ और बहुत से कदम उठाने ज़रूरी हैं।

Answered by komalaneja31012
85

Answer:

  • hope it helps you. plz follow me
Attachments:
Similar questions