Badhti mehengai par 2 buzurgo ke samvad(dialogue)
Answers
Answered by
1
रामप्रसाद: "भाई बड़े अच्छे सेब लाये हो, कितने में मिले?"
श्यामप्रसाद: "अरे बहुत महंगे मिले हैं, डेढ़ सौ रूपये किलो।"
रामप्रसाद: "और ये संतरे कितने के हैं?"
श्यामप्रसाद: "इनका दाम पचास रूपये किलो है।"
रामप्रसाद: "क्या तुम्हें पचास रूपये से कम का कोई फल नहीं मिला?"
श्यामप्रसाद: "नहीं, क्या बतायें महंगाई का ज़माना है।"
रामप्रसाद: "पहले ज़माने में तो मैं सौ रूपये में दो किलो फल खरीदता था। अब उतने पैसों में एक किलो भी नहीं मिलता है।"
श्यामप्रसाद: "हाँ, ये सच है। पहले मैं पांच सौ रूपये लेकर बाज़ार जाता था और पूरे महीने के लिए घर का सब समान खरीद लेता था। पर अब तो दस हज़ार रूपये भी कम पड़ते हैं।"
Similar questions